बंद

    वाप्कोस लिमिटेड

    प्रकाशित तिथि: दिसम्बर 30, 2022
    • वाप्कोस लिमिटेड एक ‘मिनी रत्न-I’ पीएसयू है जिसे कंपनी अधिनियम, 1956 के अंतर्गत 26 जून, 1969 को शामिल किया गया था।
    • इसकी प्राधिकृत शेयर पूंजी 35.00 करोड़ रुपए है और भारत सरकार कंपनी के शेयरों की 100 प्रतिशत धारक है।
    • वर्ष 2014-15 हेतु समझौता ज्ञापन के आधार पर इसके कार्य-निष्पादन मूल्यांकन में इसे ‘उत्कृष्ट’ रेटिंग दी गई।
    • यह भारत में जल संसाधनों, विद्युत और अवसंरचना क्षेत्र के सभी पहलुओं पर परामर्शी सेवाएं देती है और इसके 40 देशों में काम चालू/पूरे हो चुके हैं।
    • वाप्कोस की गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली जल संसाधनों, विद्युत और अवसंरचना विकास परियोजनाओं में परामर्शी सेवाओं हेतु आईएसओ 9001:2008 की गुणवत्ता आश्वासन संबंधी आवश्यकता के अनुरूप है।

    इस संगठन की वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें