बंद

    केंद्रीय जल और विद्युत अनुसंधानशाला

    प्रकाशित तिथि: दिसम्बर 30, 2022
    • केंद्रीय जल और विद्युत अनुसंधानशाला, जल और ऊर्जा संसाधन विकास और जल आधारित परिवहन के क्षेत्रों में विभिन्‍न परियाजनाओं में समेकित अनुसंधान व विकास सहायता प्रदान करता है। इस संगठन के प्रमुख कार्य है:
    • जल आधारित परिवहन,पर्यावरणीय पक्षों सहित जल संसाधन विकास के सभी चरणों से संबंधित प्रस्‍तावों का मूल्‍यांकन, परिवर्तन, आशोधन अथवा पुनर्डिजाईन करने और/अथवा उनके उद्देश्‍यों को पुन: परिभाषित करने के लिए आयोजना, विशिष्‍ट अनुसंधान अध्‍ययन आयोजित और निष्‍पादित करना।
    • जल संसाधनों और संबद्ध विज्ञानों से संबंधित विज्ञान और प्रौद्योगिकी योजनाओं/ देश के उद्देश्‍यों से संगत इसके विशिष्‍ट/अनुप्रयुक्‍त अनुसंधान और/ अथवा ज्ञान के प्रसार पर लक्षित हेतु सहायता देने के लिए आवश्‍यक मूलभूत अथवा मौलिक अनुसंधान करना।
    • केंद्र और राज्‍य सरकारों को, समय-समय पर यथा वांछित परामर्श और/अथवा परामर्शी दवाएं प्रदान करना।
    • जल संसाधनों में अनुसंधान निष्‍कर्षों का प्रसार करना और तकनीकी आधार आंकडे तैयार करना।
    • जल संसाधन विकास से संबद्ध अनुसंधान के क्षेत्र में प्रमुख राष्‍ट्रीय संस्‍थान के रूप में जल संसाधनों से संबंधित अन्‍य संस्‍थानों और राज्‍यों में अनुसंधान कार्यकलापों को प्रोत्‍साहित करना/समर्थित करना और अनुसंधान जनशक्ति हेतु प्रशिक्षण देना।

    इस संगठन की वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें