बंद

    नदियों को परस्पर जोड़ना

    एनडब्ल्यूडीए को एनपीपी के तहत नदियों की इंटरलिंकिंग का कार्य सौंपा गया है। एनपीपी के दो घटक हैं अर्थात् हिमालयी नदी विकास घटक और प्रायद्वीपीय नदी विकास घटक। एनपीपी के अंतर्गत 30 लिंक परियोजनाओं की पहचान की गई है। केन बेतवा लिंक परियोजना (केबीएलपी) एनपीपी के तहत पहली लिंक परियोजना है, जिसका कार्यान्वयन शुरू हो गया है। आईएलआर कार्यक्रम पर एक विस्तृत नोट https://nwda.gov.in/content/leftpage/ilr-related-matters.php पर उपलब्ध है। अधिक जानकारी एनडब्ल्यूडीए की वेबसाइट https://nwda.gov.in/ पर उपलब्ध है।