You are here

मुख्‍य पृष्‍ठ हमारे बारे में संगठन नेशनल प्रोजेक्ट्स कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन लिमिटेड

नेशनल प्रोजेक्ट्स कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन लिमिटेड

  • नेशनल प्रोजेक्टस कंस्ट्रक्शन लिमिटेड (एनपीसीसी) की स्थापना सिंचाई और जल विद्युत परियोजनाओं तथा निर्माण के अन्य क्षेत्रों में विविधीकृत कार्य करने हेतु 9 जनवरी, 1957 को की गई थी।
  • इसकी प्राधिकृत तथा प्रदत्त पूंजी क्रमश: 700 करोड और 94.53 करोड रुपए है।
  • इसे वित्त वर्ष 2013-14 में टर्न अराउंड सीपीएसई-2013 पुरस्कार मिला।
  • वर्ष 2014-15 में समझौता ज्ञापन के आधार पर अपने कार्य निष्पादन मूल्यांकन में 'वेरी गुड' रेटिंग प्राप्त की।
  • यह एक आईएसओ 9001-2008 प्रत्यायित पीएसयू है जिसका पंजीकृत कार्यालय नई दिल्ली में है।
  • इसके दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों की राजधानियों में 14 जोनल कार्यालय हैं।
  • यह देशभर में 130 से अधिक परियोजना स्थलों पर कार्य कर रहा है जिसमें त्रिपुरा, मिजोरम, असम और मेघालय में आईबीबी पर बाढ़ लगाना, सिक्किम को छोडकर सभी पूर्वोत्तर राज्यों में असम राइफल्स के कार्य करना; सिंचाई और नदी घाटी परियोजनाएं, जल-विद्युत परियोजनाएं, तापीय परियोजनाएं, औद्योगिक ढांचा और अन्य विविध परियोजनाएं शामिल हैं।