वाप्कोस लिमिटेड एक 'मिनी रत्न-I' पीएसयू है जिसे कंपनी अधिनियम, 1956 के अंतर्गत 26 जून, 1969 को शामिल किया गया था।
इसकी प्राधिकृत शेयर पूंजी 35.00 करोड़ रुपए है और भारत सरकार कंपनी के शेयरों की 100 प्रतिशत धारक है।
वर्ष 2014-15 हेतु समझौता ज्ञापन के आधार पर इसके कार्य-निष्पादन मूल्यांकन में इसे 'उत्कृष्ट' रेटिंग दी गई।
यह भारत में जल संसाधनों, विद्युत और अवसंरचना क्षेत्र के सभी पहलुओं पर परामर्शी सेवाएं देती है और इसके 40 देशों में काम चालू/पूरे हो चुके हैं।
वाप्कोस की गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली जल संसाधनों, विद्युत और अवसंरचना विकास परियोजनाओं में परामर्शी सेवाओं हेतु आईएसओ 9001:2008 की गुणवत्ता आश्वासन संबंधी आवश्यकता के अनुरूप है।