You are here

मुख्‍य पृष्‍ठ स्‍कीम कार्यक्रम परियोजना परियोजनाएं पोलावरम परियोजना प्राधिकरण

पोलावरम परियोजना प्राधिकरण

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 01 मई, 2014 को हुई अपनी बैठक में आंध्र प्रदेश पुनर्गठन, अधिनियम, 2014 के अंतर्गत पोलावरम परियोजना प्राधिकरण और उसके शासी निकाय के गठन को स्वीकृति दी जिसका वित्तपोषण केन्द्र सरकार द्वारा किया जाएगा।

  • वर्तमान आंध्र प्रदेश राज्य में स्थित पोलावरम परियोजना (जिसे इंदिरा सागर पोलावरम परियोजना के नाम से भी जाना जाता है) एक बहुद्देशीय परियोजना है जिसका अनुमानित कृषि कमान क्षेत्र (सीसीए) 291 लाख हेक्टेयर और विद्युत उत्पादन क्षमता 960 मेगावाट है। इममें विशाखापत्तनम इस्पात संयंत्र को 23.44 हजार मिलियन क्यूबिक फीट (टीएमसी) जलापूर्ति करने का भी प्रावधान है। कृष्णा नदी बेसिन से वार्षिक तौर पर 80 टीएमसी अंतर-बेसिन जल अंतरण की भी संकल्पना की गई है।
पोलावरम परियोजना