बंद

    नर्मदा नियंत्रण प्राधिकरण

    प्रकाशित तिथि: दिसम्बर 29, 2022

    नर्मदा नदी के जल विवाद पर निर्णय देने हेतु गठित नर्मदा जल विवाद अधिकरण ने अपने अंतिम आदेश में अपने निर्णयों तथा निर्देशों को लागू करने के लिए एक तंत्र स्थापित करने का आदेश दिया। तदनुसार, केन्द्र सरकार ने अधिकरण के निर्णयों को लागू करने के लिए नर्मदा नियंत्रण प्राधिकरण के गठन के साथ-साथ नर्मदा जल योजना भी तैयार की। प्राधिकरण के मुख्य कार्य हैं:-

    इंजीनियरिंग कार्य सहित नर्मदा बेसिन में सभी परियोजनाओं के कार्यान्वयन पर्यावरणीय सुरक्षा उपाय करना, पुनर्वास कार्यक्रम चलाना तथा उपर्युक्त परियोजनाओं को स्वीकृति देनते समय केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित की गई निबंधन और शर्तों का ईमानदारों से अनुपालन सुनिश्चित करना हेतु समग्र समन्वय और निर्देश देना।

    • अधिकरण द्वारा निम्न के संबंध में आदेश के कार्यान्वयन हेतु आवश्यक, पर्याप्त और त्वरित कार्यवाही हेतु कुछ भी या सभी कार्य करना।
    • नर्मदा जल का भंडारण, प्रभाजन, विनियमन और नियंत्रण।
    • सरदार सरोवर परियोजना के विद्युत लाभों का बंटवारा करना।
    • मध्य प्रदेश द्वारा पानी छोडने को विनियमित करना।
    • संबंधित राज्यों द्वारा सरदार सरोवर परियोजना के लिए और उसमें जलमग्न होने वाली भूमि का अधिग्रहण करना।
    • विस्थापितों को मुआवजा और उनका पुनर्वास और पुनर्व्यवस्थापन।
    • लागत बंटवारा।

    इस संगठन की वेबसाइट देखने के लिए यहां क्लिक करें।